आहट है तुम्हारे आने की
या
फिर पतझड़ में पेड़ों से पत्ते गिरे है.
या कि हवा गुज़री है सरसराती पत्तों से
या कि हवा से संदेशा भेजा है तुमने...
या कि हमेशा की तरह...
तुमने कुछ किया हीं नहीं
और पेड़ भी दुखी हैं मेरे दुःख से
और हवा आई है अपने आप
मुझे सहलाने को. ..
या
फिर पतझड़ में पेड़ों से पत्ते गिरे है.
या कि हवा गुज़री है सरसराती पत्तों से
या कि हवा से संदेशा भेजा है तुमने...
या कि हमेशा की तरह...
तुमने कुछ किया हीं नहीं
और पेड़ भी दुखी हैं मेरे दुःख से
और हवा आई है अपने आप
मुझे सहलाने को. ..
No comments:
Post a Comment