जब मैं तुमसे प्यार करता हूँ
तो एक नई भाषा का जन्म होता है,
नए शहर, नए देश ढूँढे जाते हैं
समय नए जन्मे पिल्ले जैसे साँस लेता है,
किताबों के पन्नों के बीच गेहूँ बढ़ता है,
चिड़िया तुम्हारी आँखों से शहद लेकर उड़ती है,
तुम्हारी साँसें भारतीय जड़ी-बूटियों की
ख़ुशबू लिए आती हैं,
चारों ओर आम बिखर जाते हैं,
जंगलों में आग लग जाती है
और नुबियन ड्रम बजने लगता है।
जब मैं तुमसे
प्यार करता हूँ तो
तुम्हारी छातियाँ शर्म से सिकुड़ जाती है,
और फिर वो बिजली और गड़गड़ाहट,
तलवार और फिर एक रेतीले तूफान में बदल जाती हैं।
जब मैं तुमसे प्यार करता हूँ तो
अरब के शहर उछलने लगते हैं
और दमन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगते हैं
और समय जनजातियों के कानूनों से बदला लेता
है।
और जब मैं तुमसे
प्यार करता हूँ,
तो मैं, कुरूपता के विरुद्ध चलता हूँ,
तो मैं, राजाओं के कुशासन के विरुद्ध चलता हूँ,
तो मैं, रेगिस्तान के संस्थागतकरण के विरुद्ध चलता
हूँ,
और तब तक मैं तुमसे प्यार करता रहूँगा;
जब तक पूरी दुनिया में बाढ़ नहीं आ जाती,
मैं पूरी दुनिया में बाढ़ आने तक तुमसे
प्यार करता ही रहूँगा।
जब मैं तुमसे प्यार करता हूँ तो
और जब मैं तुमसे प्यार करता हूँ,
No comments:
Post a Comment